दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से कार चालक ने की गंदी हरकत, विरोध करने पर कार से घसीटा

Delhi Women Commission दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार से तकरीबन 10-15 मीटर तक घसीटा गया। घटना एम्स गेट नंबर-2 पर रात करीब सवा तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने शराब का सेवन कर रखा था। आरोपी की पहचान 47 वर्षीय हरिशचंद्र के रूप में हुई है।

By  Vinod Kumar January 19th 2023 03:25 PM

Delhi Women Commission: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक स्वाति मालीवाल को कार से तकरीबन 10-15 मीटर तक घसीटा गया। घटना एम्स गेट नंबर-2 पर रात करीब सवा तीन बजे की बताई जा रही है। नशे की हालत में गाड़ी में बैठे शख्स ने अश्लील इशारे किए और विरोध करने पर गाड़ी से घसीट दिया।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक एम्स के गेट नंबर दो के सामने कार में बैठे शख्स ने स्वाति मालीवाल से अभद्रता की और उसकी गाड़ी में बैठने के लिए कहा। स्वाति मालीवाल ने उसे मौके पर लताड़ लगा दी। तभी कार चालक हरिशचंद्र ने गाड़ी का शीशा ऊपर चढ़ा लिया। इससे स्वाति मालीवाल का हाथ गाड़ी में फंस गया। इसके बाद कार चालक ने उन्हें 10 से 14 मीटर तक घसीटा।

घटना के बारे में स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो देर रात दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालातों का जायजा लेने के लिए निकली थीं। इतने में एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की। जब उन्होंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद कर चालक ने उन्हें घसीटा। भगवान ने जान बचा ली। महिला आयोग की अध्यक्ष ही दिल्ली में सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने शराब का सेवन कर रखा था। आरोपी की पहचान 47 वर्षीय हरिशचंद्र के रूप में हुई है। आरोपी और पीड़िता की मेडिकल जांच कर ली गई है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली कंझावला कांड ने पूर देश को हिला दिया था। जब कुछ युवकों ने गाड़ी के नीचे एक युवती को सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा था। इसके साथ हाल ही में एक सिख युवक को दिल्ली में कार के बोनेट पर 500 मीटर तक घसीटा गया था।


Related Post