HSGMC चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (दादूवाल) ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, पार्टी सिंबल को लेकर कोर्ट के फैसले का इंतज़ार

दादूवाल ने कहा कि चुनाव आयोग को अकाली शब्द को शामिल की जाने की बात कही गई थी जो नहीं मानी गई क्योंकि चुनाव लड़ने के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसमें किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से मिलते नाम न रखने की बात कही गई है.

By  Baishali December 26th 2024 05:50 PM

कुरुक्षेत्र: HSGMC के चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल आजाद (दादूवाल) की ओर से आज (26 दिसंबर) एक प्रेस वार्ता उनके  हेड ऑफिस में हुई जहां HSGMC के चुनाव को लेकर 19 प्रत्याशियों का नामों का ऐलान किया गया ।इस दौरान दादूवाल ने कहा कि चुनाव आयोग को अकाली शब्द को शामिल की जाने की बात कही गई थी जो नहीं मानी गई क्योंकि चुनाव लड़ने के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसमें किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से मिलते नाम न रखने की बात कही गई है.

दादूवाल ने कहा किसी पॉलिटिकल पार्टी द्वारा धार्मिक चुनाव न लड़ाने का फैसला सही है लेकिन उनकी पार्टी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हाईकोर्ट ने फैसला रिजर्व रखा है, कल कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. दादूवाल ने उम्मीद जताई कि कल हमारी मांग मान ली जाएगी और सिंबल मिल जाएगा. दादूवाल ने कहा कि अगर सिंबल नहीं मिलता तो सभी प्रत्याशी आजाद चुनाव लड़ेगे ।  प्रेसवार्ता के दौरान दादूवाल ने हरियाणा की सिख संगत से अनुरोध किया कि वे उनकी पार्टी को समर्थन दें. 


इसी दौरान भूपेंद्र सिंह ने बलजीत सिंह दादूवाल द्वारा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि बलजीत सिंह डडवाल कालांवाली सिरसा से चुनाव लड़ेंगे।  भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा कि  HSGMC ने हरियाणा के गुरुद्वारों के विकास के लिए लगातार काम किया है. चाहे सराय बनाने की बात हो या अमृतधारी सिख बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की बात हो, इसलिए हमें उम्मीद है कि हरियाणा की सिख संगत हमें अपना आशीर्वाद देगी।

Related Post