फरीदाबाद में नामी अस्पताल के महिला कर्मचारी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, हार्ट सेंटर के तीन कर्मचारियों पर रेप का आरोप !
शहर के नामीअस्पताल के हार्ट सेंटर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों पर रेप, रेप की कोशिश और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है । फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

फरीदाबाद: शहर के एक नामी अस्पताल में तीसरी मंजिल पर चल रहे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP ) के तहत हार्ट सेंटर में एक महिला कर्मचारी के साथ कथित रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हार्ट सेंटर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों द्वारा रेप और रेप की कोशिश करने और छेड़छाड़ करने का कोशिश की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के NIT महिला थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़ित महिला 2018 से अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चल रहे हार्ट सेंटर में बतौर जीडीए की नौकरी करती थी जिसका हार्ट सेंटर में आए मरीजों की देखने का काम था । महिला का आरोप है कि 2023 में पहले आरोपी व्यक्ति ने फाइनेंस मैनेजर के तौर पर हार्ट सेंटर में काम करने के लिए नौकरी ज्वाइन की थी . फरवरी 2023 में उसने उसे 3 बजे डॉक्टर के कमरे में पानी लेकर बुलाया और पानी पीने के बाद उसने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती डॉक्टर रूम में रखे बेड पर ले गया और उसके साथ उसकी बिना मर्जी के कथित तौर पर रेप की वारदात को अंजाम दिया. शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक, आरोपी ने किसी को बताने से मना किया.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने लगातार संबंध बनाते रहने और नौकरी पर बने रहने का दबाव बनाया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसकी बिना मर्जी के उसके साथ न केवल रेप किया बल्कि लगातार आठ और 10 दिन के बीच में अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। आखिरी बार उसके साथ आरोपी शख्स ने 28 अक्टूबर 2024 करीब समय 2 बजे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता के मुताबिक उसने कब उसकी वीडियो और अश्लील फोटो बना ली उसे पता नहीं चला. कुछ दिन बाद आरोपी ने किसी कारणवश अस्पताल से नौकरी छोड़ दी और वह चला गया।
इसके बाद दूसरा आरोपी जो कि हार्ट सेंटर में HR की पोस्ट पर आया और तीसरा आरोपी जो पहले से ही अस्पताल के हार्ट सेंटर में सेंटर हेड के पोस्ट पर लगा हुआ था, दोनों ने दिवाली 2024 के 10- 15 दिन बाद उसे पेशेंट की फाइल देने के बहाने उसी डॉक्टर रूम में बुलाया और संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, हालांकि उसने ऐसा करने से मना कर दिया । इसके बाद दोनों ने उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी. नौकरी से निकलने की धमकी मिलने के बाद उसने आप बीती हार्ट सेंटर के सीनियर अधिकारी को बताई तो पीड़िता के मुताबिक उसने भी उनकी बात नहीं सुनी.
उसके बाद दूसरे और तीसरे आरोपी ने 11 फरवरी 2025 को एक प्लेन पेपर पर उसे साइन कर लिए और उसे नौकरी से निकाल दिया। बहरहाल, पीड़िता ने अब NIT महिला थाने में रेप के आरोपियों के खिलाफ रेप की कोशिश, छेड़छाड़ करने व सीनियर अधिकारी द्वारा कार्रवाई न करने पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में NIT महिला थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर महिला विरुद्ध अपराध बनता है जिसकी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 6(2)e 64(2) m 75(2)3(5) 351( 3) BNS की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद महिला के 164 के बयान दर्ज कराए गए हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर जो भी उचित कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।