चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर धमाके से सनसनी, पीएम मोदी के दौरे से कुछ दिन पहले हुई वारदात ने पुलिस के होश उड़ाए !

शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने वाले युवक बाइक पर सवार थे. ये भी पता चला है कि वारदात में जो बम इस्तेमाल किए गए हैं, उनमें कीलें और ज्वलनशील पदार्थ भरे हुए थे

By  Baishali November 26th 2024 11:41 AM

चंडीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे के ठीक कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ के सेक्टर 26  स्थित एक क्लब के बाहर धमाके से सनसनी फैल गई. घटना में क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए. मिली जानकारी के मुताबिक जिस क्लब के बाहर धमाका किया गया है कि उस क्लब में रैपर बादशाह का भी शेयर है. 

 

सेविले बार एंड लाउंज व डि'ओरा क्लब के बाहर हुए इस धमाके की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस के बड़े अधिकारी तक मौके पर पहुंचे. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, घटनास्थल से सैंपल भी लिए गए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने वाले युवक बाइक पर सवार थे. ये भी पता चला है कि वारदात में जो बम इस्तेमाल किए गए हैं, उनमें कीलें और ज्वलनशील पदार्थ भरे हुए थे. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में लगता है कि देसी बस ब्लास्ट किए गए हैं. हालांकि पुलिस विभिन्न एंगलों से घटना की जांच कर रही है. 

 

प्रत्यक्षदर्शी सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक एक युवक ने बाइक स्टार्ट रखी हुई थी जबकि दूसरे युवक ने विस्फोटक फेंका था. मौके पर एक दूसरा सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था. एक हमलावर ने उसे कथित तौर पर धमकी भी दी. हालांकि हमलावरों ने मुंह छुपाया हुआ तो पहचान नहीं हो पाई, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. 

 

आपको बता दें कि 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चंडीगढ़ दौरा है और इसके चलते पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. ऐसे में ताज़ातरीन इस घटना ने पुलिस की भी टेंशन बढ़ा दी है. गनीमत ये रही ये जिस समय धमाके हुए उस वक्त क्लब बंद थे जिस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. आशंका ये जताई जा रही है कि हमलावरों का मकसद दहशत फैलाना रहा होगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. 

Related Post