ज़हरीली यमुना पर जारी है रार, केजरीवाल के हरियाणा सरकार पर लगाए आरोप पर पीएम मोदी ने कुछ यूं दिया जवाब

आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद केजरीवाल के इस आरोप की कड़ी निंदा कर चुके हैं और उन्होंने कुछ सवाल भी पूछे थे. केजरीवाल के इस बयान की न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि हरियाणा की दूसरी पार्टियों ने भी कड़ी निंदा की है

By  Baishali January 29th 2025 03:54 PM -- Updated: January 29th 2025 04:01 PM
ज़हरीली यमुना पर जारी है रार, केजरीवाल के हरियाणा सरकार पर लगाए आरोप पर पीएम मोदी ने कुछ यूं दिया जवाब

ब्यूरो: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव है और चुनाव से पहले राजनीति अपने चरम पर जारी है। हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी को लेकर बड़ा आरोप लगाया था। केजरीवाल ने एक जनसभा के दौरान कहा कि हरियाणा में भाजपा के लोग पानी में ज़हर मिला रहे हैं और इसे दिल्ली भेज रहे हैं। केजरीवाल के इस बयान की न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि हरियाणा की दूसरी पार्टियों ने भी कड़ी निंदा की है।


अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अरविंद केजरीवाल पर इस मुद्दे को लेकर बड़ा जुबानी हमला किया है। आइए देखते हैं पीएम मोदी ने केजरीवाल के इस आरोप पर क्या जवाब दिया:



आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद केजरीवाल के इस आरोप की कड़ी निंदा कर चुके हैं और उन्होंने कुछ सवाल भी पूछे थे। आईए देखते हैं नायब सैनी ने केजरीवाल से क्या सवाल पूछे:


चंडीगढ़ में आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बड़ा बयान दिया है। विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार अब इस मुद्दे पर केजरीवाल को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर चुकी है और उन पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।


वही निर्वाचन आयोग ने भी अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह हरियाणा द्वारा यमुना नदी में जहर मिले जाने के अपने दावों के समर्थन में सबूत प्रस्तुत करें, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने उन्हें आज रात 8:00 तक का वक्त दिया है।

Related Post