यमुनानगर में राइस मिल मालिक ने किया करोड़ों का घोटाला, जांच में हुआ खुलासा, मामला दर्ज !

फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर ने इस संबंध में प्रतापनगर थाना में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा मां शाकंभरी राइस मिल को जो धान दी गई थी उसमें से जब जांच की गई तो 38019 बैग कम पाए गए, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ 29 लाख रुपए है

By  Baishali November 27th 2024 05:34 PM

यमुनानगर: राइस मिल के एक मालिक द्वारा 3 करोड़ 29 लाख से अधिक का घोटाला किया जाने का मामला सामने आया है। फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर ने इस संबंध में प्रतापनगर थाना में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा मां शाकंभरी राइस मिल को जो धान दी गई थी उसमें से जब जांच की गई तो 38019 बैग कम पाए गए, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ 29 लाख रुपए है। 

 

प्रताप नगर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जांच में यह धान कम पाई जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

दरअसल, फूड एंड सप्लाई विभाग अलग-अलग राइस मिल मालिकों को धान देता है जिसे राइस मिल मालिकों द्वारा चावल के रूप में वापस किया जाता है। इसी बीच कुछ राइस मिल मालिक बाहर से सस्ते चावल मंगवाकर सरकार को दे देते हैं। जिससे सरकार को भारी नुकसान होता है। 

Related Post