बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर रेप का केस दर्ज, पीड़िता बोली- विदेश भेजने के नाम पर किया प्रताड़ित !

युवती ने आरोप लगाया है कि बूड़िया ने चंडीगढ़ के होटल हयात और राजस्थान के जयपुर में अपने फ्लैट पर बुलाकर उसके साथ रेप किया। बाद में उसने हिम्मत कर अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी

By  Baishali January 25th 2025 02:50 PM

हिसार: :अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हिसार के आदमपुर में रेप का केस दर्ज हुआ है। पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि बूड़िया ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया। इसी बहाने उसने कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए।  युवती के अनुसार, बूड़िया उससे कहते था कि मेरी पहचान सलमान खान से है। तुम्हें मैं स्टार बना दूंगा। जब युवती ने जबरदस्ती का विरोध किया तो युवती को उसने धमकाया और कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। 


युवती ने आरोप लगाया है कि बूड़िया ने चंडीगढ़ के होटल हयात और राजस्थान के जयपुर में अपने फ्लैट पर बुलाकर उसके साथ रेप किया। बाद में उसने हिम्मत कर अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी।  पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले देवेंद्र बूड़िया पर धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

गौरतलब है कि बीते दिनों कुलदीप बिश्नोई और अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया का विवाद सामने आया था और दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे ।

Related Post