हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा BJP तो....

By  Rahul Rana April 4th 2024 03:11 PM -- Updated: April 4th 2024 03:12 PM

ब्यूरो: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। इस बीच हेमा मालिनी ने सुरजेवाला के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हेमा मालिनी ने कहा, ‘उनका काम है कहना। विपक्ष हैं तो मेरे लिए अच्छा तो बोलेंगे नहीं। उन्हें बोलने दीजिए। जनता मेरे साथ है और मुझे उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। विपक्ष का काम बयानबाजी करना ही है।’

यहां जाने पूरा मामला?
बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। INDI अलायंस के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने भाजपा नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था, जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की थी।

क्या कहा था सुरजेवाला ने?
जनसभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, ‘MP/MLA क्यों बनाते हैं? जिससे वो हमारी आवाज को उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो चाटने के लिए बनाते होंगे?’

हेमा मालिनी ने किया पलटवार

वहीं मथुरा से एक बार फिर नामांकन करने पहुंची हेमा मालिनी से जब रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी के बारे में सवाल किया तो बीजेपी सांसद ने कहा, "यह उनका काम है कहना, विपक्ष है तो वो थोड़ी ही मेरे बारे में अच्छा बोलेंगे, मथुरा के लोग मेरे साथ और वे सभी बहुत खुश हैं। मुझे पीएम मोदी मार्गदर्शन हासिल हैं।"

 

कंगना रनौत ने भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता के इस बयान का मंडी से भाजपा उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पलटवार किया है। कंगना ने कहा, ‘बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोलकर बैठी है। महिलाओं के प्रति ऐसी गिरी हुई सोच रखकर कांग्रेस नेता हार की हताशा और कुंठा से अपने चरित्र का पतन कर रहे हैं।’

रणदीप सुरजेवाला ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

Related Post