Punjab: लुधियाना में यार्न के गोदाम में दो सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड

By  Deepak Kumar January 4th 2024 01:01 PM
Punjab: लुधियाना में यार्न के गोदाम में दो सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड

ब्यूरोः पंजाब के लुधियाना जिले में टिब्बा रोड पर संधू कॉलोनी में यार्न के गोदाम में दो सिलेंडर फट गए। सिलेंडर के फटने के बाद गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई है। 

ये भी पढ़ें :-

जानकारी के अनुसार आज संधू कॉलोनी में यार्न के गोदाम में दो सिलेंडर अचानक से फट गए। धमाके इतने जोरदार थे कि उनकी आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया। वहीं, सिलेंडर के फटने के बाद गोदाम में भीषण आग लग गई और धुंए के काले गुब्बार दूर से दिखाई देने लेगे। सिलेंडर के धमाकों आवाज सुनने और आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सुंदर नगर फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की  3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने में जुटी हुई है। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।  

ये भी पढ़ें :-

बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि एहतियात के तौर पर आसपास के रिहायशी मकानों को भी खाली करा लिया गया है। लोगों को उनके घरों से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं, इस आग में गोदाम में रखा हुआ सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। 

Related Post