Punjab Panchayat Election को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कल पूरे पंजाब में होंगे चुनाव

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 1000 से ज्यादा याचिकाएं खारिज कर दी हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट ने 206 पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया पर लगी रोक भी हटा दी है। ऐसे में साफ है कि कल यानी 15 अक्टूबर की सुबह 8 बजे वोटिंग होगी।

By  Deepak Kumar October 14th 2024 04:30 PM

ब्यूरोः पंजाब में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 1000 से ज्यादा याचिकाएं खारिज कर दी हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट ने 206 पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया पर लगी रोक भी हटा दी है। ऐसे में साफ है कि कल सुबह 8 बजे वोटिंग होगी।

बता दें कि पंजाब में 15 अक्टूबर यानी कल पंचायत चुनाव होने हैं। इस बार पार्टी सिंबल पर भी चुनाव नहीं हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी दलों का आरोप है कि उनसे जुड़े लोगों और उम्मीदवारों का नामांकन जबरन खारिज किया गया है। किसी को एनओसी जारी नहीं की गई है।

गौर रहे कि वर्तमान में राज्य में 13937 ग्राम पंचायतें हैं। उनमें चुनाव हो रहे हैं। 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव में 96 हजार कर्मचारी तैनात किये गये हैं।

Related Post