बड़ी खबर: भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर HC ने लगाई रोक, कल होना था चुनाव
ब्यूरो: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के कल यानी 12 अगस्त को होने वाले चुनाव पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. हरियाणा की दो रेसलिंग फेडरेशन के विवाद पर हाई कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.
ब्यूरो: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के कल यानी 12 अगस्त को होने वाले चुनाव पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. हरियाणा की दो रेसलिंग फेडरेशन के विवाद पर हाई कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.
28 अगस्त तक रहेगी रोक
हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की याचिका पर हाईकोर्ट ने आज सुनवाई की. सुनवाई के दौरान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के कल (12 अगस्त) होने वाले चुनावों पर 28 अगस्त तक रोक लगा दी है.
याचिकाकर्ता एसोसिएशन का आरोप है की उनकी बजाय एक अन्य एसोसिएशन को इस चुनाव में भाग लेने की इजाजत दी गई है, जबकि वे राज्य ओलंपिक एसोसिएशन से एफिलिएटेड है. वहीं दूसरी एसोसिएशन का कहना है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से वो एयफिलियेटेड हैं, जबकि याचिकाकर्ता एसोसिएशन नहीं हैं.
लंबी बहस के बाद कोर्ट ने लिया फैसला
आज हाईकोर्ट में काफी देर चली बहस के बाद हाईकोर्ट ने कल होने वाले रेलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है.