हरियाणा विधानसभा को जमीन अलॉटमेंट की बात से मुकरे पंजाब के राज्यपाल, बोले- नहीं दी गई कोई जमीन !

पंजाब के राज्यपाल का इस मुद्दे पर बयान उस वक्त आया है जब विधानसभा की जमीन को लेकर पंजाब और हरियाणा की पार्टियां आमने-सामने हैं

By  Baishali November 17th 2024 06:08 PM

ब्यूरो: हरियाणा के नए विधानसभा भवन के लिए चंडीगढ़ में जमीन अलॉट  करने को लेकर चल रहे विवाद के बीच रविवार को पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने  बयान दिया है। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के लिए कोई जमीन अलॉट नहीं हुई है। पंजाब के राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा का एक प्रस्ताव बहुत समय से लंबित है। जब तक इसपर फैसला नहीं होता, तब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे हुए थे, कहां मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये बात कही।


आपको बता दें कि 2 दिन पहले यानी शुक्रवार को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने  पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात की थी ।


मुलाकात के दौरान उन्होंने विधानसभा भवन के लिए हरियाणा को जमीन आवंटित करने के कदम पर विरोध जताया था और इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा था।


वित्त मंत्री चीमा ने कहा था, 'चंडीगढ़ पंजाब का है और हम हरियाणा को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे। चंडीगढ़ पर पंजाब का अधिकार है। हम अपने अधिकार के लिए लड़ेंगे। हरियाणा को चंडीगढ़ में जमीन आवंटित करना गलत है। यह पंजाब के 3 करोड़ लोगों की भावनाओं का उल्लंघन है'।


Related Post