PM Modi France Visit: पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार से किया गया सम्मानित, बने लीजन ऑफ ऑनर पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. बीते दिन पीएम पेरिस के लिए रवाना हुए थे. वहीं पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.

By  Shagun Kochhar July 14th 2023 12:28 PM
PM Modi France Visit: पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार से किया गया सम्मानित, बने लीजन ऑफ ऑनर पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. बीते दिन पीएम पेरिस के लिए रवाना हुए थे. वहीं पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.


क्या है लीजन ऑफ ऑनर?

बता दें, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी को  ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर सम्मानित किया. पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर रात्रिभोज में शामिल हुए. वहीं पुरस्कार समारोह एलिसी पैलेस में आयोजित किया गया. वहीं पीएम मोदी ये सम्मान हासिल करने वाले भारत के पहले पीएम है. वहीं ये फ्रांसीसी सम्मान सैन्य नागरिक आदेशों में सर्वोच्च सम्मान है.


पीएम मोदी का स्वागत फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन ने किया. वहीं एयरपोर्ट पर फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया.


वहीं विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि भारत-फ्रांस साझेदारी की भावना का प्रतीक एक गर्मजोशी भरा कदम है. 




बता दें भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ का प्रतीक होने के चलते ये साल एक विशेष महत्व रखता है. यह साझेदारी विश्वास और प्रतिबद्धता में गहराई से निहित है, जिसमें रक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु, नीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग शामिल है. इसके अलावा दोनों देश क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं, जिससे उनका गठबंधन और मजबूत होता है.

Related Post