Pradhan Mantri Suryoday Yojana: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का ऐलान, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी सरकार

By  Deepak Kumar January 23rd 2024 09:51 AM

ब्यूरोः अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी घोषणा की है। पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे।

 इसको लेकर पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट शेयर की है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। उन्होंने अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

बता दें आज पीएम मोदी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। इस समारोह में पीएम मोदी ने रामलला की राम मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसके साक्षी देश-विदेश में लाखों रामभक्त बने। इस अवसर पर सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की। इसके साथ ही मंदिर नगरी में उत्सव शुरू हो गए। 

Related Post