EVM से चुनाव लड़ने के पक्षधर नहीं है पंथक अकाली दल सुप्रीमो जगदीश सिंह झींडा, बोले- अगर EVM से चुनाव हुए भी तो बैलेट पेपर का ऑप्शन भी साथ रखा जाए साथ !

जगदीश सिंह झींडा ने खुद चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि उनकी पार्टी को अगर किसी के साथ समझौता करना पड़ा तो उसके लिए भी वह तैयार हैं। झींडा ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल का निशान है और इसी निशान पर प्रदेश के सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा

By  Baishali December 17th 2024 05:42 PM

Related Post