HPTDC के कुछ होटलों की बंदी के आदेश से कर्मचारियों में हड़कंप ! आज शिमला में कर्मचारी करेंगे प्रेसवार्ता, परसों बंद होंगे 9 होटल !

हालांकि नगर निगम के कर्मचारी अब इस मामले में रिव्यू पिटीशन फाइल करने जा रहे हैं और उम्मीद यही है सोमवार तक इनकी पिटीशन पर कोर्ट में सुनवाई होगी.

By  Baishali November 23rd 2024 11:58 AM

 ब्यूरो:  हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से HPTDC के कुछ चुनिंदा होटलों को बंद करने के आदेश मिलने से होटलों में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है, वे अब अपनी अपनी नौकरियों को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. हालांकि फिलहाल सभी 18 होटल बंद नहीं होंगे और कोर्ट के नए आदेश के मुताबिक 18 में 9 होटलों को कोर्ट ने अगले साल 31 मार्च तक खुले रखने की मोहलत दी है, लेकिन बाकी 9 होटल अगले दो दिन में बंद करने होंगे. 

 

बंद होने वाले होटलों के कर्मचारियों में इस बात को लेकर काफी निराशा है और ऐसे कर्मचारियों की संख्या तकरीबन 200 है. हालांकि नगर निगम के कर्मचारी अब इस मामले में रिव्यू पिटीशन फाइल करने जा रहे हैं और उम्मीद यही है सोमवार तक इनकी पिटीशन पर कोर्ट में सुनवाई होगी. 

 

आपको बता दें कि बंद होने होटलों के कर्मचारी आज शिमला में इस मुद्दे को लेकर प्रेसवार्ता भी करने जा रहे हैं और अपनी परेशानियां मीडिया के सामने रखेंगे. 

 

गौरतलब है कि 20 नवंबर को हिमाचल हाईकोर्ट ने HPTDC के घाटे में चल रहे 18 होटलों को 25 नवंबर तक बंद करने के आदेश जारी किए थे. बाद में 9 होटलों को 31 मार्च तक की राहत दी गई जबकि बाकी बचे 9 होटलों को परसों यानी 25 नवंबर तक बंद करना है. 

 

प्रदेश में इस समय HPTDC के कुल 56 होटल चल रहे हैं और ज्यादातर ही कई वर्षों से घाटे में चल रहे हैं. घाटे की वजह से निगम अपने कर्मचारियों को वेतन और पेंशन भोगियों को पेंशन तक नहीं दे पा रहा है. ये मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है. इन्हीं सब मुद्दो को लेकर कोर्ट ने 20 नवंबर को ये फैसला सुनाया था. 

Related Post