पंचकूलाः मोरनी में पेड़ से टकराई स्कूल बस, 6 बच्चे हुए घायल
पंचकूला के मोरनी में बच्चों से भरी एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 6 बच्चों को मामूली चोट आई है।
ब्यूरोः पंचकूला में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मोरनी में बच्चों से भरी एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 6 बच्चों को मामूली चोट आई है, जिनको एम्बुलेंस की सहायता से पीएचसी मोरनी में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।
6 बच्चों को आई मामूली चोटें
जानकारी के अनुसार स्कूल बस में बच्चे टिकर ताल घूमने के लिए आए थे। इसी दौरान मोरनी और टिक्कर ताल के रास्ते में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे के बाद मौके पर बच्चों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 6 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
घायल बच्चों को इलाज के लिए भेजा पीएचसी मोरनी
हादसे की सूचना मिलने पर मोरनी पुलिस चौकी के इंचार्ज मौके पर पहुंचे। मोरनी पुलिस चौकी के इंचार्ज ने घायल बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी मोरनी भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस चौकी इंचार्ज ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।