बाबा रे बाबा ! आंतरिक परीक्षाओं में बड़े स्तर पर फेल हुए हरियाणा के 67 जेल अधिकारी ! देखें लिस्ट
आपको बता दें कि कुल 5 विषयों पर ये परीक्षाएं आयोजित हुई थीं जिसमें पंजाब जेल मैन्युअल, जेल मैन्युअल, आपराधिक कानून, वित्तीय नियम और हिंदी विषय शामिल था. लेकिन इन 5 विषयों में हुई परीक्षा में कुल 67 अधिकारी पास होने में भी नाकाम रहे
ब्यूरो: क्या हो अगर आपको पता चले कि हरियाणा में जेल के
अधिकारियों का ज्ञान शोचनीय स्तर पर है ! दरअसल जेल विभाग के इंटरनल यानी आंतरिक स्तर की परीक्षा के जो नतीजे आए हैं वो
चौंकाने वाले हैं, क्योंकि परीक्षा में कई जेल अधिकारी पास
प्रतिशत भी हासिल नहीं कर पाए.
आपको बता दें कि कुल 5 विषयों
पर ये परीक्षाएं आयोजित हुई थीं जिसमें पंजाब जेल
मैन्युअल, जेल मैन्युअल, आपराधिक कानून,
वित्तीय नियम और हिंदी विषय शामिल था. लेकिन इन 5 विषयों में हुई परीक्षा में कुल 67 अधिकारी पास होने
में भी नाकाम रहे. फेल होने वाले अधिकारियों में सहायक सुपरिंटेंडेंट से लेकर
डिप्टी सुपरिटेंडेंट तक शामिल हैं.
इनके अलावा जो बाकी अधिकारियों ने परीक्षा दी उनमें से 40
किसी तरह इन विषयों को पास कर पाए जबकि 40 अधिकारी
ऐसे भी थे जिन्होंने पूरी मेहनत की थी और अच्छे नंबरों से पास हो गए. आइए देखते
हैं किस विषय में कितने अधिकारी फेल हो गए...
पंजाब जेल मैन्युअल- 33 अधिकारियों ने परीक्षा दी जिसमें से 17 सहायक
सुपरिंटेंडेंट और 2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट पास नहीं हो पाए.
जेल मैन्युअल- 31 अधिकारियों ने परीक्षा दी जिसमें से फेल हुए 3 असिस्टेंट
सुपरिंटेंडेंट.
आपराधिक कानून- 18 अधिकारियों ने परीक्षा दी जिसमें से 2 असिस्टेंट
सुपरिटेंडेंट और दो डिप्टी सुपरिटेंडेंट फेल हुए.
वित्तीय नियम- 24 अधिकारियों ने परीक्षा दी, जिसमें से फेल हुए 15
सहायक सुपरिंटेंडेंट
हिंदी- 24 अधिकारियों
ने परीक्षा दी, जिसमें से फेल हुए 15 सहायक
सुपरिंटेंडेंट