नूंह हिंसा अपडेट: पुलिस और आरोपियों में एनकाउंटर, अरावली की पहाड़ियों में छिपे थे दंगाई
नूंह: नूंह हिंसा के बाद अभी भी वहां के लोग सहमे हुए हैं. वहीं इसी बीच गुरुवार को पुलिस और दंगाईयों के बीच मुठभेड़ और फायरिंग की खबर सामने आई.
नूंह: नूंह हिंसा के बाद अभी भी वहां के लोग सहमे हुए हैं. वहीं इसी बीच गुरुवार को पुलिस और दंगाईयों के बीच मुठभेड़ और फायरिंग की खबर सामने आई.
दरअसल, पुलिस 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाए हुए है. इसी के चलते पुलिस अरावली की पहाड़ियों में तलाशी अभियान चला रही थी. पुलिस ड्रोन की मदद से आरोपियों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.
पुलिस और दंगाईयों के बीच मुठभेड़
इसी दौरान पुलिस और दंगाईयों में ये मुठभेड़ तावड़ू में हुई. मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई और एक बार फिर से नूंह में दहशत फैल गई. वहीं इस फायरिंग में एक आरोपी को गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
आरोपियों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग
सूत्रों के मुताबिक, सीआईए की टीम को सूचना मिली थी कि हिंसा में शामिल दो दंगाई तावड़ू से होते हुए नूंह आ रहे हैं. जानकारी मिलते ही निरीक्षक संदीप मोर के नेतृत्व में टीम बनाई गई और सीआईए टीम ने दोनों को धर दबोचने का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक, जैसे ही टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने टीम पर फायरिंग कर दी.
वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों पर फायर किया. दोनों तरफ से 4 से 5 राउंड फायर हुए. पुलिस फायरिंग में एक आरोपी को गोली लगी और वो घायल हो गया. जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया.
फिलहाल, सीआईए टीम ने गवारका ने रहने वाले मुनफेद और सैकुल को पकड़ा है. साथ ही इनके पास से एक अवैध देसी कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है.