हरियाणा में अब शहरों की तरह गांवों में भी कॉलोनियां काटकर बेची जाएगी प्लॉट्स , इसराना से होगी शुरुआत !

पंवार के मुताबिक जब वे बोर्ड में अध्यक्ष थे तो अपने कार्यकाल में उन्होंने इसराना विधानसभा क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड से मकान बनवाए थे और तब वह योजना सफल रही थी इसलिए जिन गांवों में जहां जमीन उपलब्ध होगी वहां पर शहरी सुविधाओं वाले प्लॉट काट कर बेचने की योजना बनाई गई है

By  Baishali December 24th 2024 02:25 PM

ब्यूरो: हरियाणा सरकार गांव में कॉलोनियां काटकर प्लॉट बेचेगा. इसकी शुरुआत प्रदेश के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार के विधानसभा क्षेत्र पानीपत के इसराना से होगा। इसके लिए पंचायत की 56 एकड़ जमीन को चयनित किया गया है। इस कॉलोनी को शहरों की तरह आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा. प्लॉटों की बिक्री हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यानी HSVP की तर्ज पर होगी।


मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने चंडीगढ़ में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के पीछे की वजह है कि वह पहले हाउसिंग बोर्ड के जरिए यह प्रयोग कर चुके हैं. पंवार के मुताबिक जब वे बोर्ड में अध्यक्ष थे तो अपने कार्यकाल में उन्होंने इसराना विधानसभा क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड से मकान बनवाए थे और तब वह योजना सफल रही थी इसलिए जिन गांवों में जहां जमीन उपलब्ध होगी वहां पर शहरी सुविधाओं वाले प्लॉट काट कर बेचने की योजना बनाई गई है.


मंत्री पंवार के मुताबिक इस फैसले से गांव का न सिर्फ विकास होगा बल्कि बड़ी कॉलोनियां विकसित होने से गांव में रोजगार के भी नए मौके पैदा होंगे. साथ ही लोगों को शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं गांव में मिलेंगी.  इससे गांव से शहरों की ओर पहला पलायन भी रुकेगा.


मंत्री कृष्णलाल पंवार के मुताबिक गांव में शहरों जैसे कॉलोनियां काटने से लोग धोखाधड़ी से बच सकेंगे साथ ही लोगों को सरकार की इस योजना के जरिए सस्ते दरों पर प्लॉट मिल सकेंगे. 


जानकारी के मुताबिक हरियाणा में सरकार कॉलोनी कटेगी तो यह पूरी तरह से कानूनी होगी ऐसे में इन कॉलोनी के नक्शे पहले से ही मंजूर होंगे ऐसे में बैंक से लोन भी आसानी से मिलेगा साथ ही सड़क सीवरेज पानी स्ट्रीट लाइट जैसे मूलभूत सुविधाएं भी पहले से मौजूद होंगी

Related Post