बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान की जान, करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत !
किसान संदीप जब अपने खेत में धान की फसल देखने गया तो वँहा पर बिजली का तार टूटा हुआ था। संदीप ने लाइनमैन उपदेश को फ़ोन किया, तो लाइनमैन ने उसे कहा कि टूटे हुए तार में करंट नही है वो उसे हटा सकता है। लेकिन जैसे ही संदीप ने तार को छुआ तो उसे तेज करंट लगा
झज्जर: बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किसान की जान ले ली है। खेत में पकी हुई धान की फसल कटवाने के लिए गए किसान संदीप की तेज करंट लगने से मौत हो गई। मामला भूरावास गांव का है। किसान संदीप जब अपने खेत में धान की फसल देखने गया तो वँहा पर बिजली का तार टूटा हुआ था। संदीप ने लाइनमैन उपदेश को फ़ोन किया, तो लाइनमैन ने उसे कहा कि टूटे हुए तार में करंट नही है वो उसे हटा सकता है। लेकिन जैसे ही संदीप ने तार को छुआ तो उसे तेज करंट लगा। परिजन संदीप को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जंहा किसान संदीप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी ने पुलिस ने बिजली विभाग के लाइनमैन, जे ई, एसडीओ और एक्स ई एन के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी है। मृतक के भाई ने बताया कि 11 हजार केवी की लाइन खेत से गुजर रही है जिसके तार नीचे लटक रहे थे। इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन तारों की हालत में सुधार नही किया गया। उल्टा लाइनमैन ये कहता रहा कि ये काम उसका नही है।
फिलहाल गांव वालों में बिजली विभाग को लेकर काफी गुस्सा है। ग्रामीणों ने बिजली मंत्री अनिल विज से भी दोषी कर्मचारियों और कार्यवाही की मांग की है और पीड़ित किसान परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कानूनी कार्यवाही कर रही है.