शरारती बच्चों ने कुर्सी के नीचे लगाया पटाखा बम, 7 दिन के लिए निष्कासित किए गए बच्चे !
टीचर पढ़ा रही थी कि तभी एक पटाखा बम बजा जिससे सभी बच्चे और अध्यापिका भी डर गई. टीचर को पटाखे की चिंगारी भी लग गई थी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया
Baishali
November 16th 2024 01:44 PM
भिवानी: गांव बापोड़ा में राजकीय स्कूल में शरारती छात्रों ने एक टीचर पढ़ा रही थी कि तभी एक पटाखा बम बजा जिससे सभी बच्चे और अध्यापिका भी डर गई. टीचर को पटाखे की चिंगारी भी लग गई थी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
इस मामले में जांच के लिए कुछ अध्यापकों की ही कमेटी बनाई गई जिन्होंने बच्चों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. दरअसल ये शरारत कक्षा के बच्चों की ही थी. बच्चों ने ही अध्यापिका की कुर्सी के बिल्कुल नीचे पटाखा बम लगाया हुआ था जिसकी वजह से अध्यापिका को चोट लगी.
ज़िला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक कुल 15 बच्चे उस कक्षा में पढ़ते हैं जिसमें से दो बच्चे उस दिन अनुपस्थित थे. जांच के बाद सामने आया कि सभी बच्चों ने मिलकर ये शरारत की थी. सज़ा स्वरूप बच्चों के 7 दिन के लिए स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है.