आज हरियाणा में रेल से लेकर सड़क तक सब बंद, बृजभूषण की गिरफ्तारी और अन्य की करेंगे मांग

14 जून यानी आज संपूर्ण हरियाणा बंद रहने वाला है। भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर हरियाणा बंद का ऐलान किया गया है।

By  Rahul Rana June 14th 2023 10:39 AM
आज हरियाणा में रेल से लेकर सड़क तक सब बंद,  बृजभूषण की गिरफ्तारी और अन्य की करेंगे मांग

ब्यूरो : 14 जून यानी आज संपूर्ण हरियाणा बंद रहने वाला है। भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर हरियाणा बंद का ऐलान किया गया है। भूमि बचाओ संघर्ष समिति (बीबीएसएस) और खाप प्रतिनिधियों ने बुधवार (14 जून) को हरियाणा बंद का आह्वान किया है। सूत्रों ने बताया कि राज्य में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा।  दरअसल कल केएमपी एक्सप्रेस वे पर स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई जनता संसद में यह फैसला किसानों और खाप पंचायत प्रतिनिधियों के आह्वान पर लिया गया था। जिसके तहत कल सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रेल और सड़क मार्ग को बंद करने का ऐलान किया गया है।



किसान संगठन व खाप प्रतिनिधि सुबह 10 बजे केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एकत्रित होंगे और मांडोठी टोल प्लाजा पर एक्सप्रेस-वे को जाम कर देंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारी दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग 9 को जाम करने की योजना बना रहे हैं। बीबीएसएस के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में किसान और खाप सदस्य कई सड़कों और रेलवे को जाम करेंगे।

यह है मांगे 

खाप नेताओं ने अपनी 25 सूत्री मांगों के समर्थन में हरियाणा बंद का आह्वान किया है, जिसमें डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी, भूमि अधिग्रहण के लिए बाजार दर से चार गुना अधिक मुआवजा, किसानों का कर्ज माफ करना शामिल है। विशेष रूप से, एमएसपी की गारंटी भी मांग सूची में थी। हालांकि, मंगलवार को हरियाणा सरकार किसानों के समर्थन में खड़ी हुई और सूरजमुखी की फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने पर राजी हो गई।



कुरुक्षेत्र के डीसी शांतनु शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हरियाणा सरकार हमेशा किसानों के समर्थन में खड़ी रही है। सीएम सूरजमुखी की फसल के लिए एमएसपी बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।" किसान नेता करम सिंह मथाना ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार सूरजमुखी के बीज के लिए 6,400 रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लागू करने की उनकी मांग पर सहमत हो गई है।

इन्हें मिलेगी छूट

हालांकि इस प्रदर्शन में महिला, बुजुर्गों और बच्चों के साथ सफर कर रहे लोगों को बंद में छूट दी जाएगी। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बीमार व्यक्तियों के वाहन को जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा 10 बजे से 4 बजे तक संपूर्ण हरियाणा बंद रहेगा। दिल्ली को होने वाली सब्जी, दूध और पानी जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई भी पूरी तरह बंद रहेगी।


Related Post