नारनौल बस स्टैंड में बम मिलने की खबर निकला मॉक ड्रिल, लोगों ने ली राहत की सांस !

कुछ ही देर पहले ये सूचना मिली थी कि शहर के बस स्टैंड पर बम होने की खबर है जिसे देखते हुए बस स्टैंड को खाली करा दिया गया था. समूचा बस स्टैंड छावनी में तब्दील कर दिया गया था

By  Baishali November 21st 2024 11:58 AM -- Updated: November 21st 2024 12:10 PM

नारनौल के बस स्टैंड में बम मिलने की सूचना मॉक ड्रिल निकली. दरअसल पुलिस प्रशासन की ओर से ये मॉक ड्रिल की गई है. कुछ ही देर पहले ये सूचना मिली थी कि शहर के बस स्टैंड पर बम होने की खबर है जिसे देखते हुए बस स्टैंड को खाली करा दिया गया था. समूचा बस स्टैंड छावनी में तब्दील कर दिया गया था. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. 

 

बस स्टैंड में बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा, जगह जगह तलाशी ली गई. चप्पे चप्पे पर पुलिस ने छानबीन की. पीटीसी न्यूज़ की टीम इस दौरान ग्राउंड ज़ीरो पर लगातार मौजूद रही, हमारे संवाददाता के मुताबिक बस स्टैंड के पूरे परिसर में पूरी चौकसी बरती गई और चेकिंग की जाती रही. फिलहाल मॉक ड्रिल होने की खबर से मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. 

Related Post