रेलवे फाटक के पास शख्स का नग्न हालत में शव बरामद, हत्या की आशंका !

मृतक के शरीर पर बेरहमी से पिटाई के निशान भी मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है

By  Baishali November 2nd 2024 12:18 PM

रोहतक: कलानौर में मोखरा फाटक के पास रेलवे लाइन किनारे एक शख्स का शव नग्न हालत में बरामद किया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शख्स की हत्या की गई है, क्योंकि उसके सिर पर पत्थर से चोट किया गया है, साथ ही उसका गला भी घोंटा गया है। शरीर पर बेरहमी से पिटाई के निशान भी मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। मृतक के हाथ पर पीके तोमर एक नाम भी गुदा हुआ है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली थी कि कलानौर और मोखरा के बीच फाटक के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। युवक का शव नग्न हालत में पड़ा था। इसके बाद स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। माना जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद शव रेलवे लाइन के किनारे फेंका गया है। उसके शरीर पर बेरहमी से पीटने के निशान मिले हैं।


पुलिस की जांच में युवक की पहचान गांव गुढान निवासी प्रदीप के रूप में हुई है।‌ वह पहले ऑटो चलाने का काम किया करता था, फिलहाल वो ट्रक ड्राइवरी किया करता था. 


पुलिस के अनुसार युवक के सिर में पत्थर मारा गया। उसके गले में कपड़ा लिपटा हुआ मिला है जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसी से उसका गला घोंटा गया है। घटनास्थल की जांच में रेलवे लाइन से थोड़ी दूरी पर बीयर व ठंडे पानी की बोतल, नमकीन के पैकेट पड़े मिले हैं. मौके के हालात बयां कर रहे हैं कि युवक ने भागने की कोशिश भी की थी. उसकी एक चप्पल भी खेत में पड़ी मिली है। उसने बचने के लिए काफी हाथ-पैर मारे हैं क्योंकि पूरे शरीर पर मिट्टी लगी मिली है. फिलहाल पुलिस के मुताबिक पूरी जांच के बाद ही असली मामले का खुलासा हो पाएगा 

Related Post