MP News: रीवा में गणतंत्र दिवस के बाद खाना खाने से 58 स्कूली बच्चे हुए बीमार

ब्यूरोः गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक सरकारी स्कूल में खाना खाने के बाद 58 बच्चे बीमार हो गए। उनमें से अधिकांश की हालत स्थिर है, जबकि एक लड़की को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएल नामदेव ने कहा कि सिरमौर के पीदरी में स्कूल में ध्वजारोहण समारोह के बाद बच्चों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसे गए। उन्होंने बताया कि इसे खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उनमें से कईयों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद बच्चों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉ. नामदेव ने बताया कि एक बच्ची की हालत गंभीर थी, जिसे इलाज के लिए रीवा के शासकीय संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बाकि बच्चों का स्वास्थ्य स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है।