हिसार HAU और WESTERN SYDNEY UNIVERSITY ऑस्ट्रेलिया के बीच साइन हुआ MoU, छात्रों को मिलेगी WSU की डिग्री

हिसार HAU कुलपति प्रो. कम्बोज के मुताबिक ये समझौता एक स्नातक दोहरी डिग्री कार्यक्रम की स्थापना पर केंद्रित है जिसका मकसद शैक्षणिक मौको को बढ़ाना और दोनों यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के शैक्षिक अनुभवों को और समृद्ध करना है

By  Baishali November 23rd 2024 03:54 PM -- Updated: November 23rd 2024 03:58 PM

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (WSU) ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दिल्ली में एक MoU पर हस्ताक्षर किया गया है जिसके तहत अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा. 

 

हिसार HAU की तरफ से कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज जबकि WSU ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुलपति प्रो. जॉर्ज विलियम्स ने समझौते पर हस्ताक्षर किए 

 

हिसार HAU कुलपति प्रो. कम्बोज के मुताबिक ये समझौता एक स्नातक दोहरी डिग्री कार्यक्रम की स्थापना पर केंद्रित है जिसका मकसद शैक्षणिक मौको को बढ़ाना और दोनों यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के शैक्षिक अनुभवों को और समृद्ध करना है. 

 

इस समझौते (3 1) के तहत, वर्तमान में ग्रेजुएट (BSC कृषि) के छात्र HAU में 3 साल का अध्ययन पूरा करेंगे और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया में एक वर्ष पूरा करेंगे,  उन्हें दोनों विश्वविद्यालयों से दोहरी स्नातक की डिग्री दी जाएगी. 

 

इसी प्रकार जो छात्र (3 1 1) के तहत वर्तमान में स्नातक (BSC कृषि) HAU से 3 साल का अध्ययन पूरा करेंगे और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया में दो साल में पूरा करेंगे, उन्हें दोनों यूनिवर्सिटी से दोहरी पोस्ट ग्रेजुएट (MSC कृषि) की डिग्री दी जाएगी. 

Related Post