मोहन लाल बड़ौली कथित रेप केस: शिकायतकर्ता की सहेली का बड़ा बयान- गैंगरेप नहीं हुआ, केस झूठा !
गवाह और शिकायतकर्ता महिला की सहेली ने कहा कि वे दिल्ली की रहने वाली हैं और उनके सामने कुछ नहीं हुआ था. गवाह ने कहा कि हम घूमने गए थे, जहां हमारी मुलाकात रॉकी मित्तल से हुई थी.
Baishali
January 15th 2025 06:09 PM --
Updated:
January 15th 2025 06:11 PM
पंचकूला: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर दर्ज दुष्कर्म केस में आज केस की गवाह ने प्रेसवार्ता करते हुए बड़ा दावा किया है. गवाह के मुताबिक ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, केस पूरी तरह से झूठा है.
गवाह ने कहा कि वे दिल्ली की रहने वाली हैं और उनके सामने कुछ नहीं हुआ था. गवाह ने कहा कि हम घूमने गए थे, जहां हमारी मुलाकात रॉकी मित्तल से हुई थी.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के कसौली में दर्ज दुष्कर्म केस में पीड़ित महिला ने दावा किया था कि होटल में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया और उस वक्त उसकी सहेली भी साथ मौजूद थीं.
इस मामले में मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ था. हालांकि पुलिस ने केस के सबूत के तौर पर जब कथित पीड़िता से मेडिकल कराने के लिए कहा तो वो मुकर गई थी. महिला का आरोप है कि 3 जुलाई 2023 को उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.