मंत्री अरविंद शर्मा ने भी किया दावा- प्रदेश में DAP खाद की नहीं है कमी, किसानों से की ये अपील !

अरविंद शर्मा ने किसानों से अनुरोध किया कि पराली न जलाएं, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पराली जलाने के मामले पहले के मुकाबले तो कम हुए ही हैं, आगे और भी कम होंगे और आगे चलकर पराली बिल्कुल न जले यही उम्मीद करते हैं

By  Baishali November 8th 2024 06:01 PM

करनाल: हरियाणा के जेल व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है. यह ऐसा पदार्थ है जो बाहर से आता है और सरकार इस पर पूरी तरह से गंभीर है. अरविंद शर्मा ने पराली जलाने पर दोगुने हुए जुर्माने पर ृ किसानों से अपील की कि वो इस बात को समझे जीवन कितना जरूरी है और पर्यावरण ही हमारे लिए सब कुछ है, इसलिए इसे हमें बचाए रखना है. अरविंद शर्मा ने किसानों से अनुरोध किया कि पराली न जलाएं, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पराली जलाने के मामले पहले के मुकाबले तो कम हुए ही हैं, आगे और भी कम होंगे और आगे चलकर पराली बिल्कुल न जले यही उम्मीद करते हैं. 


दरअसल जेल मंत्री शुक्रवार को करनाल जिला कारागार में पहुंचे थे। अरविंद शर्मा ने जिला जेल में पहुंचने का महत्वपूर्ण मौका बताया। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक गीता महोत्सव चलेगा। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की इच्छा थी कि यह शुरुआती कार्यक्रम जेलों से शुरू किया जाए। जिस तरह से भगवत गीता का प्रचार पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में हुआ।


 वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि जेल में ड्रग्स और मोबाइल बरामद होते हैं तो इस पर उन्होंने साथ ही साथ कहा कि कई बार सुनी सुनाई बातें होती है उन्होंने कहा कि हमारी 10 साल से सरकार है जेल में बहुत रिफॉर्म हुए हैं और आप उसे समय को देखें जब कैदी कोर्ट में आते थे उनको वकीलों तक की व्यवस्था नहीं होती थी , सरकार ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं आज कोई भी कैदी गरीब परिवार से है अगर उसकी समर्थ नहीं है तो उसे तुरंत वकील मिलता है और भी कई रिफॉर्म हुए हैं, जेल विभाग की भर्ती पर उन्होंने कहा कि जो भी जेल के सुधार के लिए जितने भी काम होंगे वो किए जाएंगे और  क्या क्या काम है इसको लेकर चर्चा भी होगी. 

Related Post