अतीक अहमद की पत्नी पर मायावती का एक्शन, अखिलेश यादव पर भी बोला तीखा हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अतीक अहमद की पत्नी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है और साथ ही समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा है।

By  Dharam Prakash February 27th 2023 11:55 AM
अतीक अहमद की पत्नी पर मायावती का एक्शन, अखिलेश यादव पर भी बोला तीखा हमला

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में उमेश पाल मर्डर केस की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस मामले में अब बहुजन समाज पार्टी ने अतीक अहमद की पत्नी पर एक्शन लिया है। अतीक अहमद की पत्नी को बीएसपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। साथ ही समाजवादी पार्टी पर भी मायावती ने जुबानी हमला बोला है। 


शाइस्ता परवीन को बीएसपी से निष्कासित किया गया

मायावती ने कहा कि प्रयागराज में राज पाल की सालों पहले हत्या हुई थी। इसके गवाह उमेश पाल औऱ उसके गनर की हत्या के चलते आरोपी अतीक अहमद के बेटे और अतीक अहमद की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज होने की खबर मिली है और इसी खबर के चलते बीएसपी ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया है। 


मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी बोला हमला

मायावती ने साफ किया कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है और इस पार्टी से वो एमपी भी रहा और एमएलए भी रहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन किसी के अपराध की सजा उसके परिवार या समाज के किसी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जा सकती। 

उमेश पाल मर्डर केस में जांच का सिलसिला जारी है औऱ अब तक किसी की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हो पाई है। पुलिस इस केस में जेल में बंद पूर्व बसपा सांसद अतीक अहमद के बेटे की भूमिका को तलाश रही है और इसी कड़ी में उसकी तलाश भी हो रही है लेकिन अब तक पुलिस को किसी तरह की कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है। 

Related Post