शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज पेश हो सकते हैं कई अहम बिल, दोपहर 2 बजे शुरू होगी कार्यवाही

मौजूदा 15वीं हरियाणा विधानसभा के चल रहे पहले सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी सदन में अन्य 4 विधेयक पेश करेंगे

By  Baishali November 18th 2024 09:03 AM

ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। पहले 2 दिन की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद आज और कल कुछ महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे। सबसे अहम विधेयक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक 2024 होने वाला है। इस विधेयक से प्रदेश के 22 जिलों और करीब 3 दर्जन उप-मंडलों में स्थापित ज्यूडिशियल न्यायिक आपराधिक मामलों में जुर्माना लगाने की शक्ति में बढ़ोतरी कई गुना बढ़ जाएगी। 


आपको बता दें कि मौजूदा 15वीं हरियाणा विधानसभा के चल रहे पहले सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी सदन में अन्य 4 विधेयक पेश करेंगे।


वर्तमान समय में 3 वर्ष तक के लिए जेल या अधिकतम 50 हजार रुपए तक का जुर्माना या दोनों या सामुदायिक सेवा का दंडादेश दिया जा सकता है। अब इसमें संशोधन कर जुर्माने की धनराशि को अधिकतम मौजूदा 50 हजार रुपए से 10 गुना बढ़ाकर 5 लाख रुपए किए जाने का प्रावधान किया गया है।

Related Post