मंडी के गोल्डन ब्वॉय सावन बरवाल ने कर दिया कमाल, राष्ट्रीय खेलों में बनाया नेशनल रिकॉर्ड !
धावक सावन बरवाल ने 5 हज़ार मीटर की दौड़ महज़ 13 मिनट 45 सेकेंड में पूरी कर दी. आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के एथलीट लक्ष्मण ने 10 साल पहले रिकॉर्ड बनाया था जब उन्होंने 13 मिनट 58 सेकेंड में 5 हज़ार मीटर की दौड़ को पूरा किया था
Baishali
February 13th 2025 12:51 PM
ब्यूरो: 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के सावन बरवाल ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर कमाल कर दिया है. उत्तराखंड में चल रहे इन राष्ट्रीय खेलों में 5 हज़ार मीटर की दौड़ में ये राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है. सावन बरवाल ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है.


धावक सावन बरवाल ने 5 हज़ार मीटर की दौड़ महज़ 13 मिनट 45 सेकेंड में पूरी कर दी. आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के एथलीट लक्ष्मण ने 10 साल पहले रिकॉर्ड बनाया था जब उन्होंने 13 मिनट 58 सेकेंड में 5 हज़ार मीटर की दौड़ को पूरा किया था.
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भी सावन को उनकी उपलब्धि के लिए X के ज़रिए बधाई संदेश दिया है. देखें पोस्ट:


सावन बरवाल मंडी ज़िले के जोगिन्दरनगर के रहने वाले हैं और उनका अगला टारगेट अब ओलिंपिक और राष्ट्रमंडल खेल हैं. गौरतलब है कि सावन बरवाल इससे पहले 10 हज़ार मीटर की दौड़ भी 27 मिनट 49 सेकेंड में पूरा करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं.
सावन बरवाल भारतीय सेना में कार्यरत हैं और कोच गोपाल ठाकुर की मानें तो सावन, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लगतार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सावन अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच को देते हैं.