करनाल के झंझाड़ी में सड़क हादसे में शख्स की मौके पर हुई मौत, तेज़ रफ्तार ट्रक ने कुचला, हुआ फ़रार !
दरअसल, स्कूटी सवार रोज़ाना की तरह घऱ से अपने दफ्तर में काम करने के लिए निकला था, कि तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फ़रार हो गया
करनाल: झंझाड़ी गांव में आज एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली
जानकारी के मुताबिक गलत दिशा से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार उचाना गांव
के रहने वाले बलबीर नामक शख्स को कुचल दिया.हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही
मौत हो गई.
दरअसल, स्कूटी सवार रोज़ाना की तरह घऱ से अपने दफ्तर में काम करने के लिए निकला था, कि तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक
ट्रक को वहीं छोड़कर फ़रार हो गया.
फिलहाल
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, वहीं आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है,
तो दूसरी मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.