करनाल नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस के नीचे घुसी कार ! बाल बाल बची कार सवारों की जान
हादसे के दौरान कार करीब 60 फीट तक घसीटती हुई बस में जा घुसी। हालांकि समय रहते एयरबैग खुल जाने की वजह से कार में बैठे शख्स और ड्राइवर दोनों की जान बच गई
ब्यूरो: करनाल में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा पेश आया है। नेशनल हाईवे पर रोडवेज की बस के नीचे एक कार घुस गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुआ।
हादसे के दौरान कार करीब 60 फीट तक घसीटती हुई बस में जा घुसी। हालांकि समय रहते एयरबैग खुल जाने की वजह से कार में बैठे शख्स जो की प्रॉपर्टी डीलर हैं और कार के चालक दोनों की जान बच गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं हादसे के कारण हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसा ग्रस्त गाड़ी को सड़क से किसी तरह हटाया। जिनके साथ हादसा हुआ वह करनाल के अल्फा सिटी के निवासी कर्मवीर गुप्ता हैं, गुप्ता का घरौंडा में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कर्मवीर गुप्ता घरौंडा के अपने दफ्तर गए थे और जरूरी काम निपटाने के बाद वापस करनाल अपने घर की ओर जा रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर गौतम चला रहा था। कर्मवीर गुप्ता के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे हाईवे पर गाड़ी चल रही थी कि तभी रोडवेज के ड्राइवर ने जोरदार ब्रेक लगा दिए, जिसके बाद उनके ड्राइवर ने भी ब्रेक लगाए, लेकिन गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई जिससे कार बस के पीछे जाकर टकरा गई। क्योंकि बस रुकी नहीं तो कार उसके पीछे घसीटती चली गई और बस के नीचे जा घुसी।
बहरहाल, पुलिस के मुताबिक फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। इस पूरे मामले में गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।