हेलमेट पहनकर घर में घुसे दो लोग और फिर शुरू हुआ खेल

हेलमेट पहनकर घर में घुसे दो लोग और फिर शुरू हुआ खेल

By  Dharam Prakash February 24th 2023 02:05 PM -- Updated: February 24th 2023 02:08 PM
हेलमेट पहनकर घर में घुसे दो लोग और फिर शुरू हुआ खेल

 

यमुनानगर (तिलक भारद्वाज)

यमुनानगर के जगाधरी में एक व्यापारी के घर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने घर में घुसकर घर में मौजूद महिला औऱ बच्चों को बंधक बना लिया और करीब 20 लाख रुपये की नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। इसी दौरान आरोपियों ने घर के मालिक पर भी चाकू से हमला कर दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। 


पीड़ित हिमांशु ने बताया कि वो जगाधरी में अपनी फैक्ट्री में मौजूद थे और इसी दौरान दो लोग खुद को फैक्ट्री का कर्मचारी बताकर उनके घर में घुस गए। उन्होंने हेलमेट पहने थे और दोनों ने घर की महिलाओं और बच्चों को बंधकर बनाकर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। हिमांशु ने बताया कि जब वो खुद घर पर पहुंचे तो बदमाश घर पर ही थे और दोनों ने हिमांशु पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।


खून से लथपथ हिमांशु ने दोनों का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन दोनों मौके से तुरंत फरार हो गए। हिमांशु ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। मौके की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


पुलिस ने लिया मौके का जायजा

घटना के बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और आस पास के लोगो से भी पूछताछ शुरू कर दी. जांच अधिकारी ने बताया कि घर में मौजूद बच्चे ने एक बदमाश को पहचान लिया और उसने पुलिस को बताया कि लूटपाट करने वाला एक युवक उनके घर पर कार का ड्राइवर था। इसके तुरंत बाद पुलिस ने उस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी. परिवार के लोगों ने हालांकि किसी पर शक नहीं जताया है और पुलिस हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच कर रही है। 


Related Post