Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर में इंडिया अलायंस को बड़ा झटका, अकेले चुनाव लड़ेगी PDP

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर में इंडिया अलायंस को एक बड़ा झटका लगा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद अब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को इंडिया अलायंस से अलग कर लिया है।
इसको लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी। साथ में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।
जानकारी के मुताबिक पार्टी ने शनिवार को श्रीनगर में एक बैठक की, जिसके बाद पार्टी ने ये फैसला लिया। इस बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर कई अहम फैसले किए गए थे। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान वीरी, महासचिव डॉ महबूब बेग, गुलाम नबी लोन हंजुरा, अतिरिक्त महासचिव आशिया नकाश, पूर्व मंत्री नईम अख्तर , जहूर अहमद मीर, निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी और क्षेत्रीय मौजूद रहे।
बता दें आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस पहले अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।