शेड निर्माण के दौरान मजदूर की पैर फिसलने से मौत, परिजनों का आरोप, नहीं थे सुरक्षा इंतज़ाम !
मृतक के पिता की मानें तो करीब सवा 9 बजे मृतक फुरकान शेड के ऊपर काम करते हुए नीचे जा गिरा. आसपास काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई
Baishali
November 16th 2024 03:01 PM
करनाल: फरीदपुर गांव में शेड के निर्माण के दौरान मजदूर के पैर फिसलने से बड़ा हादसा हो गया. मजदूर छत से सीधे नीचे जा गिरा जिससे बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों से इस घटना पर आरोप लगाया ह कि शेड निर्माण के दौरान कोई सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं किए गए थे. खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. फिलहाल शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
मृतक यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव संभलहेड़ा का निवासी था और यूपी के ही चिलकाना के रहने वाले एक शख्स के पास मजदूरी का काम किया करता था. शख्स लोहे के शेड बनाने के ठेके लेता है. मृतक के पिता की मानें तो शख्स जिसका नाम सलमान है उसने घरौंडा के गांव फरीदपुर में शेड निर्माण का ठेका लिया था, 15 नवंबर को शेड निर्माण का काम चल रहा था, करीब सवा 9 बजे मृतक फुरकान शेड के ऊपर काम करते हुए नीचे जा गिरा. आसपास काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में फुरकान को पानीपत के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी जान बचाई न जा सकी.
गौरतलब है कि मजदूर की सुरक्षा कि जिम्मेदारी ठेकेदार और मालिक दोनों की होती है, लेकिन मृतक के पिता का आरोप है कि शेड निर्माण के दौरान किसी तरह के सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए थे. पिता के मुताबिक छत की चद्दरें भी टूटी हुई पाई गई थी. पिता के मुताबिक बड़ा बेटा फुरकान उसके साथ मिलकर घर चलाता था, ऐसे में उसकी मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.