किसान आंदोलन 2024: पीटीसी न्यूज़ की कलम से समझिए किसान आंदोलन पार्ट-II की ABC...

किसान आंदोलन एक बार अपने चरम पर है. 16 दिसंबर को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च किया जबकि कल यानी 18 दिसंबर को किसान पंजाब में रेल रोकने का आह्वान कर चुके हैं, ऐसे में ये समझना ज़रूरी है कि इस आंदोलन के दूरगामी परिणाम क्या हो सकते हैं या फिर ये भी कि अब तक क्या कुछ हो चुका है !

By  Baishali December 17th 2024 12:51 PM -- Updated: December 17th 2024 12:55 PM

Related Post