एक ही दिन में एक के बाद एक कई हादसों से दहला करनाल नेशनल हाइवे, पुलिस ने हाइवे अथॉरिटी को किया तलब, सख्ती बरतने के निर्देश !
नेशनल हाइवे पर मधुबन के नजदीक आज सुबह सुबह कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. कोहरे में दृश्यता बहुत कम होने के कारण 8 वाहन आपस में टकरा गए, इसके अलावा भी दो और हादसे हुए जिसके बाद पुलिस ने हाइवे अथॉरिटी को तलब कर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए
Baishali
January 15th 2025 03:12 PM
करनाल: नेशनल हाइवे पर मधुबन के नजदीक आज सुबह सुबह कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. कोहरे में दृश्यता बहुत कम होने के कारण 8 वाहन आपस में टकरा गए। एक ट्राले ने ऑटो को साइड मार दी, जिससे ऑटो पलटते-पलटते बचा। वहीं, एक निजी स्कूल की बस और एक ट्रैवलर भी हादसे का शिकार हो गए। सभी हादसे अलग-अलग जगहों पर हुए. हालांकि किसी में भी कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है.लेकिन इतने हादसों के बाद पुलिस प्रशासन ज़रूर सचेत हो गया है.
पहला हादसा: सुबह करीब 7 बजे घना कोहरा होने के कारण ड्राइवर को ढेर नजर नहीं आया और ट्रेवलर मिट्टी पर चढ़ गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार भी ट्रैवलर से टकरा गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
दूसरी घटना में एक ट्राला अनियंत्रित होकर स्कूल बस से टकरा गया। बस में प्राइवेट स्कूल के कई टीचर्स बैठे थे। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ। ऑटो में घरौंडा की एक राइस मिल के कर्मचारी बैठे थे, जिनमें से कुछ को हल्की चोटें आईं हैं.
तीसरा हादसा: हाइवे पर खड़ी एक फोर व्हीलर से कार टकरा गई। कार के पीछे एक कैंटर था, जो कार से मामूली रूप से टकराया। कैंटर चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से बच गई। कार में सवार एक बुजुर्ग महिला अपने पोते-पोती और बहू के साथ सफर कर रही थी. सभी सुरक्षित हैं.
पुलिस ने इन हादसों के बाद मधुबन थाने में हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को तलब किया और डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक के बाद पुलिस ने बताया कि हाईवे के संवेदनशील प्वाइंट्स पर उचित सुरक्षा व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।