पत्रकार पेंशन में जल्द हो सकती है बढ़ोतरी, जुलाई से एरियर भी मिलेगा, जल्द मिलेंगे कैशलेस मेडिकल कार्ड
चंडीगढ़: चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (सीएचजेयू) ने पत्रकारों की मांगों के बारे सीएम की घोषणाओं को जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें पत्रकारों की लंबित मांगों बारे ज्ञापन सौंपा।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (सीएचजेयू) ने पत्रकारों की मांगों के बारे सीएम की घोषणाओं को जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें पत्रकारों की लंबित मांगों बारे ज्ञापन सौंपा।
पत्रकार पेंशन में जल्द होगी बढ़ोतरी, जुलाई से एरियर भी मिलेगा, जल्द मिलेंगे कैशलेस मेडिकल कार्ड
सीएचजेयू के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बराड़ व प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक ने एपीएससीएम को बताया कि मुख्यमंत्री ने कई महीने पहले पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 11,000 रुपए महीना करने, पेंशन को ऑटोमेशन मोड पर सालाना डीए में बढ़ोतरी के अनुपात में बढ़ाने, पत्रकारों को सरकारी कर्मचारियों की तरह पांच लाख तक कैशलेस मेडिकल सुविधा देने, फील्ड में काम करने वाले मीडिया कर्मियों व डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी ऐसी सभी योजनाओं से जोड़ने का ऐलान किया था, लेकिन ये घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई। डॉ. अमित अग्रवाल ने पूरे मामले को ध्यान से सुनने के बाद प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में ही पेंशन के मामले में वित्त विभाग के अधिकारियों और कैशलेस मेडिकल सुविधा कार्डों बारे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। एपीएससीएम ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री की घोषणा को जल्द ही पूरा किया जाएगा और पेंशन में बढ़ोतरी को जुलाई से ही लागू करते हुए पिछले एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।
सीएचजेयू ने एपीएससीएम डॉ. अमित अग्रवाल से मुलाकात कर पत्रकारों की मांगें उठाई, सौंपा ज्ञापन
सीएचजेयू ने एपीएससीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि 2017 में हरियाणा ने देश में सबसे पहले पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की थी। बाद में इस योजना का अनुसरण अन्य राज्यों ने भी किया। लेकिन पिछले 6 सालों में पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। सीएचजेयू ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने पत्रकारों की पेंशन को बढ़ाकर 20 हजार रुपए महीना व राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों द्वारा 15 हजार रुपए महीना पेंशन की गई है।
उन्होंने हरियाणा के पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 20 हजार रुपए महीना करने, पत्रकार पेंशन योजना के लिए बनी कमेटी में पत्रकार प्रतिनिधियों को शामिल करने, वर्षों से कार्यरत गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पेंशन सुविधा का लाभ देने, पेंशन सुविधा के लिए पत्रकारों की आयु सीमा 60 वर्ष से कम करने, जिन पत्रकारों का 60 वर्ष की उम्र से पहले दुर्घटना या कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी अथवा अप्राकृतिक कारणों से निधन हो जाता है, उनके लिए उम्र सीमा शर्त हटाकर उनके परिवार को पेंशन सुविधा प्रदान करने, सभी पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा के कार्ड प्रदान करने व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की मांग की।
डॉ. अग्रवाल ने यूनियन की मौजूदगी में वित्त व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
सीएचजेयू ने बताया कि यूनियन की ओर से कई अन्य मांगें जिन्हें यूनियन पहले भी सरकार के समक्ष कई बार रख चुकी है, उन्हें भी एक बार फिर ज्ञापन में प्रमुखता से उठाया गया। यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि डॉ. अमित अग्रवाल के साथ बातचीत बेहद सौहार्दपूर्ण हुई और एपीएससीएम का पत्रकारों की मांगों प्रति बेहद सकारात्मक रूख रहा। यूनियन ने इस बैठक के बाद पत्रकारों की पेंशन व कैशलेस स्वास्थ्य कार्डों सहित अन्य मांगें जल्द ही पूरी होने की उम्मीद जताई।