Jharkhand News: रांची पहुंचे हेमंत सोरेन, आवास पर विधायक दल के साथ की बैठक

ब्यूरोः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची में अपने आधिकारिक आवास पहुंचे। आवास पर पहुंचने पर सीएम हेमंत सोरेन ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के साथ बैठक की।
सूत्रों ने बताया कि सोरेन सड़क के रास्ते दिल्ली से रांची के लिए निकले थे। इस दौरान उनका फोन बंद थे। मुख्यमंत्री से जब सवाल किया गया कि आप कहां थे तो उन्होंने कहा कि हम आपके दिल में थे। उन्होंने कहा कि क्या दिक्कत है. किसी को तकलीफ है. क्या सवाल है, इसका क्या मतलब है?
बता दें ईडी जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ करना चाहती है। लेकिन जब सोमवार को ईडी की टीम दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची, उस समय सोरेन आवास पर नहीं थे। इसके बाद उसके लोकेशन का कुछ पता नहीं चल रहा था। अब आज यानी 30 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन रांची स्थित अपने आवास पर पहुंच गए। इस दौरान कई नेताओं ने उन्हें गले लगाया और पैर भी छुए।