इंस्पेक्टर की पत्नी ने ही की थी अपने सास की गला घोंटकर हत्या, पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच !
पूछताछ में सामने आया कि निर्मल सिंह की पत्नी के साथ उनकी सास राजबाला की किसी बात पर कहासुनी हुई, पुलिस के मुताबिक विवाद इतना बढ़ा कि निर्मल सिंह की पत्नी शिल्पी ने अपनी सास की गला घोंटकर हत्या कर दी
Baishali
November 16th 2024 04:48 PM
यमुनानगर: पंचकूला में तैनात अपराध शाखा में इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की माँ की हत्या मामले में बड़ी खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि बुज़ुर्ग की हत्या दरअसल इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की पत्नी शिल्पी ने ही की थी. पुलिस के मुताबिक अगर ये वारदात सीसीटीवी में कैद न हुई होती तो शायद इतनी जल्दी पूरी घटना का खुलासा न हो पाता.
पूरी घटना कुछ इस तरह से हुई:
11 नवंबर की दोपहर यमुनानगर के हूडा सेक्टर 18 की कोठी नम्बर 1369 में डकैती और एक बुज़ुर्ग की खबर सामने आती है. मकान मालिक पंचकूला क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की है. मामला हाई प्रोफाइल था ऐसे में पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरी वारदात की पड़ताल में जुट गए. जांच के लिए पुलिस ने आसपास जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे सबको खंगालना शुरू किया, सभी कैमरो को कब्जे में ले लिया गया. यहां तक कि मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम की मदद ली गई. खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया गया.
इस बीच सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को कुछ ऐसी जानकारी मिली जिससे उनका शक किसी तरफ बढ़ता चला गया. जैसे जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ती गई शक सबूतों में बदलता चला गया. और इस तरह से पुलिस ने इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की पत्नी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में सामने आया कि निर्मल सिंह की पत्नी के साथ उनकी सास राजबाला की किसी बात पर कहासुनी हुई, पुलिस के मुताबिक विवाद इतना बढ़ा कि निर्मल सिंह की पत्नी शिल्पी ने अपनी सास की गला घोंटकर हत्या कर दी.
किसी को शक न हो इसके लिए आरोपी महिला ने घर में पड़ी नकदी और जेवर मौके से गायब कर दिए और पूरे घर का सामान बिखेर दिया ताकि पहली नज़र में लगे कि घर में डकैती हुई है.
आरोपी महिला को कोर्ट में किया गया पेश
बहरहाल, पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आरोपी महिला को हिरासत में लिया था और शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. हालांकि पुलिस फिलहाल पूरे मामले में अकेले महिला का ही हाथ बता रही है लेकिन पुलिस को शक है कि इस वारदात में किसी और का भी हाथ हो सकता है. ऐसे में पुलिस पूरी गहनता से छानबीन में जुट गई है.