हर 4 साल में इनेलो करेगी संगठन में बदलाव, विस चुनाव में खराब प्रदर्शन पर अभय चौटाला का बड़ा फैसला !
चुनाव की समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें संगठनात्मक बदलाव पर बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में पार्टी के सभी विधानसभा के उम्मीदवारों को भी बुलाया गया था
Baishali
November 16th 2024 05:12 PM
चंडीगढ़: विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन पर इनेलो ने बड़ा फैसला लिया है. चंडीगढ़ में शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने बताया कि पार्टी अब हर 4 साल में संगठन में बदलाव करेगी.
प्रेसवार्ता से पहले चुनाव की समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें संगठनात्मक बदलाव पर बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में पार्टी के सभी विधानसभा के उम्मीदवारों को भी बुलाया गया था, साथ ही सभी पदाधिकारी भी इसमें मौजूद थे. अभय चौटाला के मुताबिक मीटिंग में पार्टी नेताओं की भूमिका पर चर्चा हुई साथ ही इस पर विचार किया गया कि पार्टी की परफॉर्मेंस खराब क्यों हुई.
अभय चौटाला ने बताया कि भविष्य में पार्टी की मजबूत बनाने पर रणनीति बनाई गई. इसी रणनीति के तहत ये फैसला लिया गया कि संगठन को नए सिरे से गठित किया जाएगा. नए साथियों को पार्टी में उनकी जगह दी जाएगी.
भाजपा की तीसरी जीत हुड्डा की देन- अभय चौटाला
मीडिया से बात करने के दौरान अभय चौटाला ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर बड़े आरोप लगाए. चौटाला ने दावा किया कि भाजपा को तीसरी बार सत्तासीन करने में सबसे बड़ी भूमिका भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की रही है. अभय चौटाला ने कहा कि भविष्य में हरियाणा में कांग्रेस का नाम तक नहीं रहेगा.
अभय चौटाला ने कांग्रेस के साथ-साथ जजपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो हमें खत्म करना चाहते थे वो आज खुद ही खत्म हो गए.
चंडीगढ़ में हरियाणा के हक पर भी बोले अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा का है. लोंगोवाल रिपोर्ट में लिखा था कि अगर चंडीगढ़ पंजाब को जाता है तो हिंदी भाषीय इलाका हरियाणा को देना होगा. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा को बचाने के लिए चौधरी देवीलाल ने लड़ाई लड़ी है. SYL के लिए भी अगर किसी ने लड़ाई लड़ी है तो वो इंडियन नेशनल लोकदल ही है.