Germany Remarks On Arvind Kejriwal: केजरीवाल पर जर्मनी की ट‍िप्‍पणी पर भारत ने जताई आपत्त‍ि, दूतावास के उप प्रमुख को किया तलब

By  Deepak Kumar March 23rd 2024 03:20 PM -- Updated: March 23rd 2024 03:21 PM

ब्यूरोः द‍िल्‍ली शराब नीत‍ि मामले में मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की ग‍िरफ्तारी हुई है। इस मामले पर जर्मनी की ट‍िप्‍पणी पर भारत ने कड़ी आपत्त‍ि जताई है। जर्मन व‍िदेश मंत्रालय की केजरीवाल की ग‍िरफ्तारी से जुड़ी ट‍िप्‍पणी करने को भारत ने 'आंतर‍िक मामलों में जबरन हस्‍तेक्षप' बताया है। 

जानकारी के अनुसार जर्मनी ने कहा कि हमने इस घटना को नोट किया है। आगे कहा गया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हम उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता, बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से संबंधित मानकों को इस मामले में भी लागू किया जाएगा। आगे कहा गया है कि केजरीवाल को निष्पक्ष सुनवाई का पूरा अधिकार है। इस मामले में भारत के व‍िदेश मंत्रालय की ओर से जर्मन दूतावास के उप प्रमुख जॉर्ज एन्जवीलर को तलब किया गया। भारत ने इसे देश की आंतरिक घटना बताया और जर्मन पक्ष की टिप्पणियों पर कड़ा विरोध दर्ज किया। 

दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा गया है। हालांकि ईडी अदालत से दस दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन जांच एजेंसी को 6 दिन की रिमांड दी गई। अब केजरीवाल को 28 मार्च की दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा और जेल से ही सरकार चलाऊंगा

Related Post