जींद में खापों की अहम मीटिंग, सरकार को दी चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो करेंगे रोड जाम, लेंगे बड़ा फैसला !

खाप प्रतिनिधियों के मुताबिक सीएम नायब सैनी सहित वे अब तक तीन मुख्यमंत्रियों (ओपी चौटाला, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और नायब सैनी) के सामने अपनी मांगें रख चुके हैं लेकिन सभी से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला

By  Baishali December 2nd 2024 04:03 PM

जींद: जाट धर्मशाला में आज खापों की अहम मीटिंग हुई जिसमें खापों ने मांगें पूरी न होने पर सरकार से नाराज़गी ज़ाहिर की है. दरअसल हरियाणा की सभी खापों ने सीएम नायब सैनी से मुलाकात की थी और उनके सामने तीन मांगें रखी थीं जिसमें लिव-इन-रिलेशनशिप को खत्म करने से लेकर माता-पिता की रज़ामंदी से विवाह की बात और एक गोत्र में विवाह जैसी मांगें रखी गई थी.

 


खाप प्रतिनिधियों के मुताबिक सीएम नायब सैनी सहित वे अब तक तीन मुख्यमंत्रियों (ओपी चौटाला, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और नायब सैनी) के सामने अपनी मांगें रख चुके हैं लेकिन सभी से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार ने अभी तक मांगों पर विचार नहीं किया ऐसे में अगर यही चलता रहा तो कोई बड़ा कदम उठाने पर फैसला कर सकते हैं. 

 

तपा थुआ खाप के प्रधान सोमदत्त शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो खापें आगे रोड जाम से लेकर सरकार की खिलाफत करने से भी गुरेज नहीं करेंगी. 

Related Post