आज रात 12 बजे से HRTC की रात्रि बस सेवा हो जाएगी ठप्प, 2500 रूट होंगे प्रभावित

एचआरटीसी की रात्रि बस सेवा आज रात 12 बजे के बाद थम जाएगी। एचआरटीसी ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने सरकार को 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था। एचआरटीसी 38 महीनों का नाइट ओवर टाइम अभी पेंडिंग है। जिसके बाद यूनियन रात्रि बस सेवा को ठप्प करने जा रही है।

By  Rahul Rana May 14th 2023 03:09 PM
आज रात 12 बजे से HRTC की रात्रि बस सेवा हो जाएगी ठप्प,  2500 रूट होंगे प्रभावित

शिमला : एचआरटीसी की रात्रि बस सेवा आज रात 12 बजे के बाद थम जाएगी। एचआरटीसी ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने सरकार को 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था। एचआरटीसी 38 महीनों का नाइट ओवर टाइम अभी पेंडिंग है। जिसके बाद यूनियन रात्रि बस सेवा को ठप्प करने जा रही है। 


एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि यूनियन को वार्ता के लिए बुलाने के बाद आंदोलन को कुछ दिन के लिए होल्ड करने के बाद 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था । लेकिन सरकार ने ना उन्हें वार्ता के लिए बुलाया और न ही कोई मांग मानी है। 15 मई को रात्रि बारह बजे के बाद कोई बस नहीं चलेगी।


इससे एचआरटीसी के 2500 के करीब रूट प्रभावित होंगे। एडवांस ओवर टाइम मिलने की स्थिति में ही ड्राइवर-कंडक्टर ड्यूटी पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि 38 महीनो के रात्रि ओवरटाइम सहित समय पर सैलरी न मिलने समेत उनकी कई मांगे है जिन पर सरकार गौर नहीं कर रही है।

Related Post