HPTDC दे रही है भारी छूट, इन होटलों में मिलेगा बम्पर डिस्काउंट !

ये खबर उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो इस दौरान हिमाचल घूमने आना चाहेंगे. राज्य के कुल 53 होटलों में पर्यटक इस छूट का लाभ उठा पाएंगे.

By  Baishali October 30th 2024 11:34 AM

शिमला: हिमाचल सरकार के उपक्रम HPTDC यानी हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में शीतकालीन मौसम के लिए छूट का ऐलान किया है. ये खबर उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो इस दौरान हिमाचल घूमने आना चाहेंगे. राज्य के कुल 53 होटलों में पर्यटक इस छूट का लाभ उठा पाएंगे. हां,  शिमला के विल्ली पार्क, सुंदरनगर के सुकेत होटल और काजा के स्पीति इस योजना में शामिल नहीं हैं. 


HPTDC से 10 से 40 फीसदी तक छूट का फैसला लिया है और ये छूट पहली नवंबर से 20 दिसंबर तक दी गई है. शिमला के हॉली-डे होम होटल में ये छूट 25 फीसदी है. मनाली के हडिंबा कॉटेज और फागू के एपल ब्लॉसम होटल में ये छूट 30 फीसदी तक है जबकि मनाली के होटल लॉग हट्स में 40 प्रतिशत तक की छूट दी गई है. 


दरअसल शिमला, कसौली, नारकंडा, कुफरी और आसपास के इलाकों के होटलों में 35 फीसदी तक बुकिंग फुल है. जबकि वीकेंड पर ये 45 फीसदी तक हो रही है. मनाली, डलहौज़ी और धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों की बात करें तो अभी 20 से 30 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी है. ऐसे में ये माना जा सकता है कि HPTDC के छूट दिए जाने के बाद पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. 

Related Post