HPTDC के चेयरमैन आरएस बाली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर की प्रेसवार्ता, बीजेपी नेताओं पर लगाए झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप !
बाली ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन पर जो आरोप लगाए हैं वो गलत है. कर्मचारियों ने प्रबंधन पर हाईकोर्ट में झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया हुआ है, ऐसे में बाली ने कहा कि अगर प्रबंधन ने आंकड़े गलत ही दिए हैं दो कर्मचारी एफिडेविट देकर सत्यता की पुष्टि करें
शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम यानी HPTDC
के चेयरमैन आरएस बाली ने आज शिमला में उन
लगाए गए आरोपों को लेकर प्रेस वार्ता की. बाली ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि
कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन पर जो आरोप लगाए हैं वो गलत है. कर्मचारियों ने
प्रबंधन पर हाईकोर्ट में झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया हुआ है, ऐसे में बाली ने कहा कि अगर प्रबंधन ने आंकड़े गलत ही दिए हैं दो कर्मचारी
एफिडेविट देकर सत्यता की पुष्टि करें. अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो
संबंधित अधिकारियों पर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अगर कर्मचारियों
ने प्रेस वार्ता में झूठे आरोप लगाए हैं तो ये भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और
कार्रवाई उन पर भी होगी.
बाली ने कहा कि आरोप को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा और आंकड़े
वाली बात की सत्यता की जांच की जाएगी.
आपको बता दें कि निगम कर्मचारियों ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर
चेयरमैन और निगम प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे और चेयरमैन को बदलने की मांग की
थी. बाली ने प्रेसवार्ता में कहा कि मुझे सरकार की ओर से गाड़ी और स्टाफ भी मिला
हुआ है लेकिन मैं अपनी ही गाड़ी में सफर करता हूं सरकारी सुविधा नहीं लेता.
बाली ने कहा कि HPTDC में सबकुछ ठीक है और हाईकोर्ट ने होटल बिना शर्त के खुला रखने की राहत दी
है. वो कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं. HPTDC में हुए
घाटे के कारण गिनाते हुए आरएस बाली ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने पांच साल
में अपने कर्मचारियों को 29 करोड़ रुपए के वित्तीय लाभ दिए
थे. जबकि कांग्रेस सरकार ने दो साल से भी कम समय में 35 करोड़
रुपए के वित्तीय लाभ अपने कर्मचारियों को दिए हैं. बाली ने दावा किया कि नए
वेतनमान की वजह से वित्तीय बोझ बढ़ा है.
आरएस बाली ने भाजपा नेताओं पर झूठी अफवाह फैलाने का भी आरोप
लगाया. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सिर्फ होटल बंद करने की बात कही थी लेकिन बीजेपी
के नेताओं ने नीलामी और कुर्क होने तक की बात फैला दी और इससे जनता के बीच भ्रम
फैला दिया. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा को भी लपेटे में
लिया और उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.