झज्जर के गांव में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस के साथ टकराए बुलेट सवार, दो छात्रों की मौत !

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया हादसे का शिकार हुए साहिल और नवदीप छुछकवास की लाईब्रेरी में पढ़ने आते थे। रोजमर्रा की तरह शनिवार को भी वह अपनी बुलेट पर सवार होकर लाईब्रेरी के लिए निकले थे, बीच रास्ते में उनकी बुलेट स्कूल बस से टकरा गई

By  Baishali December 28th 2024 01:33 PM

झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक स्कूल बस बुलेट से टकरा गई,जिसकी वजह से बुलेट सवार दो छात्रों की जान चली गई। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के गांव जमालपुर निवासी साहिल पुत्र संजय और नवदीप पुत्र सोमबीर के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसा स्थल का मौका मुआयना किए जाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया।


हादसे की सूचना पुलिस द्वारा मृतक छात्रों के परिजनों को दी गई है,जिनके नागरिक अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा जरूरी कागजात पूरे किए जाएंगे और दोनों छात्रों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।


मामले की जानकारी देते हए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया हादसे का शिकार हुए साहिल और नवदीप छुछकवास की लाईब्रेरी में पढ़ने आते थे। रोजमर्रा की तरह शनिवार को भी वह अपनी बुलेट पर सवार होकर लाईब्रेरी के लिए निकले थे। बीच रास्ते उनकी बुलेट स्कूल बस से टकरा गई।


हादसा इतना जबरदस्त था कि नवदीप और साहिल ने गंभीर चोटों के चलते हादसा स्थल पर ही दम तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है और हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी।

Related Post