उड़ानों के लिए तैयार हुआ हिसार एयरपोर्ट, सफल रहा ट्रायल, 14 अप्रैल को पीएम मोदी के हाथों होगा विधिवत उद्घाटन

दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर विमान उतरा, करीब 70 सीटर ATR विमान एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर विमान की सफल लैंडिंग हुई

By  Baishali March 28th 2025 05:14 PM

हिसार: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है. दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर विमान उतरा, करीब 70 सीटर ATR विमान एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर विमान की सफल लैंडिंग हुई। लैंडिंग के तुरंत बाद अग्निशमन गाड़ियों ने वाटर सैल्यूट के जरिए विमान का स्वागत किया।


इसके बाद विमानन कंपनी अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के पायलट ने हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरी और आसमान में चारो ओर चक्कर लगाए। करीब 2 घंटे एयरपोर्ट पर बिताने के बाद विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हुआ. अब एयरलाइंस कंपनी 13 अप्रैल को 5 विमानों के साथ एयरपोर्ट पर आएगी। 31 मार्च के बाद हिसार से 5 जगहों के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. 


आपको बता दें कि DGCA की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है जो कि 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। फिलहाल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू होगा।


1 अप्रैल के बाद कभी भी हिसार से 5 जगहों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार का इस बाबत भारत सरकार की अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है। ऐसे में कंपनी को जो टिकटों में घाटा होगा, उसकी 1 साल तक भरपाई हरियाणा सरकार करेगी।


गौरतलब है कि पिछले सात वर्षों से चल रहे इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की तत्परता से नई सरकार में गति मिली है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पदभार ग्रहण करने के दिन ही सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से मिलकर लंबित विषयों पर तेजी से काम करेंगे। कुछ ही दिनों में लगातार बैठकों के माध्यम से हिसार एयरपोर्ट की सभी बाधाएं दूर की गईं और इसी महीने एयरपोर्ट को डीजीसीए (DGCA) द्वारा लाइसेंस प्राप्त हुआ।

लाइसेंस प्राप्त होने के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जल्द ही प्रधानमंत्री से समय लेकर उन्हें हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करेंगे। अब, लाइसेंस मिलने के एक महीने के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सेवाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं. 

Related Post